जप्त शराब को नष्ट किया गया

आज दिनाँक 20.11.19 जिला रायसेन के व्रत रायसेन, ओबदुल्लागंज, बरेली एवं बेगमगंज मे पजीबध्द कुल 392 लावारिस प्रकरणों मे जप्त मुद्देमाल  का विधिवत नष्टीकरण कलेक्टर महोदय द्वारा नlमांकित  सु श्री प्रियकां मिमरोट SDM, श्री दीपम् रायचुरा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी, श्री विनोद सल्लाम् सहायक आबकारी अधिकारी   वृत प्रभारी श्री शरद मिश्रा, श्रीमती पूजा चंद्रन वर्मा, श्री संदीप दिवेदी व आबकारी स्टाफ की उपस्तिथी मे ग्राम पठारी तहसील रायसेन  स्थित सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र मे  मुद्देमाल का विधिवत नष्टीकरण  किया गया l 
 प्रकरणों मे जप्त   समस्त मुद्देमाल का  बाज़ार मूल्य रूपये 770440/- अनुमानित हे l मोके पर पंचनामा बनाकर सम्पूर्ण प्रक्रिया की  निर्देशlनुसार विडीयोग्राफी करायी गयी l