युवक की करंट लगने से मौत

ब्रैकिंग न्यूज़
युवक की करंट लगने से मौत
सिलवानी। ग्राम बड़ाखेत (मजगवा) में चन्दन पिता रतन उम्र 40 वर्ष की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया । मृतक खमरिया (रहमा) थाना सुल्तानगंज तहसील बेगमगंज का निवासी है।